Search

ऑनलाइन खाना मंगाने से घर पर संक्रमण आने की टेंशन खत्म, अब ड्रोन लेकर आयेगा ऑर्डर

LagatarDesk :   अगर आप स्विगी या जोमैटो से खाना मंगवाते हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल अब आप स्विगी या जोमैटो से ऑर्डर करेंगे तो आपके घर में खाना डिलीवरी ड्रोन से होगा. क्योंकि ड्रोन से डिलीवरी करने के लिए कंपनियां तैयारी में जुट गयी हैं. इतना ही नहीं अगर आप डिपार्टमेंटल स्टोर से कोई सामान मंगवायेंगे तो उसे भी ड्रोन आपके घर पहुंचा सकता है. इसलिए स्विगी या जोमैटो से खाना ऑर्डर करने के कुछ देर बाद आपकी खिड़की पर ड्रोन आये तो चौंकिएगा नहीं.

TSAW Drones के साथ कंपनी ने मिलाया हाथ

लास्ट माइल डिलीवरी कंपनी Zypp Electric ने बताया कि वो ड्रोन लॉजिस्टिक्स सेक्टर में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है. ड्रोन से डिलीवरी करने के लिए कंपनी ने TSAW Drones के साथ हाथ मिलाया है. फिलहाल Zypp Electric ड्रोन से खाना डिलीवरी का काम केवल पांच शहरों में करेगी. ये ड्रोन अभी दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई और पुणे में डिलीवरी करेंगे. पहले फेज में 200 ड्रोन को मार्केट में उतारा जायेगा. इसे भी पढ़े : काशी">https://lagatar.in/pm-sent-special-shoes-for-servicemen-in-kashi-vishwanath-dham-now-duty-will-not-have-to-be-done-barefoot/">काशी

विश्वनाथ धाम में सेवादारों के लिए पीएम ने भेजा खास जूता, अब नंगे पांव नहीं करनी पड़ेगी ड्यूटी

5 किलो का भार उठा सकते हैं ये ड्रोन

कंपनी की वेबसाइट पर डिलीवरी ड्रोन के 2 मॉडल के बारे में बताया गया है. पहला मॉडल Maruthi 2.0 है.  जो कम दूरी की डिलीवरी यानी 40 किलोमीटर के रेंज के लिए तैयार की गयी है. वहीं दूसरे  ड्रोन Adarna की डिलीवरी रेंज 110 किलोमीटर तक है. ये दोनों मॉडल 5 किलो तक भार उठा सकते हैं. इसे भी पढ़े : एनी">https://lagatar.in/cid-arrested-cyber-criminal-who-cheated-five-lakhs-from-any-desk-app/">एनी

डेस्क एप से पांच लाख की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को CID ने किया गिरफ्तार

ओटीपी डालने पर खुलेगा ड्रोन का स्मार्ट लॉकर

आपको बता दें कि TSAW Drones  डिलीवरी करने वाले ड्रोन को डेवलप करती है. पहले ही कंपनी ने कई ड्रोन को तैयार कर लिया है. जिससे मुख्य रूप से डिलीवरी के लिए बनाया गया है. अभी डिलीवरी के लिए जितने ड्रोन उतारे जा रहे हैं.  सभी में स्मार्ट लॉकर लगे होंगे. डिलीवरी मंगाने वाले ग्राहक के पास एक ओटीपी जायेगा. जिसे डालकर स्मार्ट लॉकर को खोला जा सकेगा. इससे डिलीवर हो रहे सामान की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. ड्रोन से डिलीवरी शुरू होने पर लोगों के समय की भी बचत होगी. इसे भी पढ़े : शेयर">https://lagatar.in/huge-jump-in-stock-market-sensex-up-by-500-points-nifty-crosses-17900/">शेयर

बाजार में भारी उछाल, सेंसेक्स में 500 अंकों की तेजी, निफ्टी 17900 के पार

ड्रोन खुद से करेगा लोकेशन ट्रैक

आपको बता दें कि ड्रोन से केवल रिमोट एरिया में डिलीवरी नहीं की जायेगी. बल्कि शहरों के अपार्टमेंट में भी करेंगे. ड्रोन लोकेशन ट्रैक करने की टेक्नोलॉजी से लैस होंगे. इसलिए वह खुद से लोकेशन को ट्रैक कर लेगा. डिलीवरी ड्रोन में रिमोट-आईडी और डिटेक्ट एंड अवॉयड जैसी न्यू-एज टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. यह ड्रोन को रास्ते में किसी उड़ती चीज या किसी बिल्डिंग आदि से टकराने से बचायेगा. अभी यह सुविधा मल्टीस्टोरी बिल्डिंग्स में शुरू होगी. संकरी गलियों में ड्रोन को ऑपरेट करने में दिक्कतें आ सकती हैं. इसे भी पढ़े : फॉरेन">https://lagatar.in/foreign-investors-mood-changed-after-three-months-of-selling-invest-rs-3202-crore-in-the-stock-market/">फॉरेन

इन्वेस्टर्स का मूड बदला, तीन महीने की बिकवाली के बाद शेयर बाजार में लगाये 3202 करोड़ [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp